#Yamunanagar #Fire #FurnitureHouse<br />यमुनानगर की जगाधरी में सरस्वती कॉलोनी के नजदीक धीमान फर्नीचर फैक्ट्री में मंगलवार को भयानक आग लग गई।आग से फर्नीचर हाउस संचालक को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि फर्नीचर हाउस पर डाली गई लोहे की चादरें भी पिघल गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।<br />